प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी।पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में लाखपति दीदी सम्मेलनमें कहा महिलाओं की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। मैं सभी राज्य सरकारों को एक बार फिर बताना चाहता हूँ कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी चाहे कोई भी हो, उसे नहीं छोड़ा जाएगा। पीएम मोदी ने कहा हम महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए कानूनों को मजबूत कर रहे हैं ताकि सख्त सजा सुनिश्चित की जा सके।पीएम ने 11 लाख लखपति दीदी को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया। जलगांव कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के लिए आजादी के बाद सभी पिछली सरकारों की तुलना में अधिक काम किया है।2014 तक 25.000 करोड़ से कम का ऋण दिया गया एम मोदी ने ये भी कहा2014 तक महिला स्वयं सहायता समूहों को 25.000 करोड़ से कम ऋण दिए गए थे, लेकिन पिछले 10 वर्षों में 9 लाख करोड़ दिए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


