आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि है ऑप्रेशन सिंदूर
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,7 मई : भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन ही कहा था कि पहलगाम हमले के एक-एक दोषी से बदला लिया जाएगा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से किए गए अपने वादे को पूरा करके दिखाया तथा आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना द्वारा चलाया गया ऑप्रेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि व उनके परिजनों के साथ न्याय है। राज रमन दीक्षित ने कहा कि पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए हैं तथा पाकिस्तान की शरण में पनप रहे आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वे दोबारा से इस तरह की हरकत करने के लायक नहीं रहेंगे। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश मजबूत, सशक्त व सुरक्षित है तथा आतंकवाद के खिलाफ चलाया गया ऑप्रेशन स्पष्ट चेतावनी है कि भारत देश ने अब सहनशक्ति की सभी हदें पार कर दी है तथा अब भारत आकतंवाद को पूरी तरह से खत्म करके ही दम लेगा। राज रमन दीक्षित ने कहा कि पाकिस्तान हमसे तीन बार युद्ध हार चुका है। पाकिस्तान ने 1965, 1971 और सन 1999 में कारगिल युद्ध में भी भारत से मार खाई है तथा अब देश से मुकाबला करने की उसमें कोई क्षमता नहीं है।


