Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशप्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं : ईशम...

प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं : ईशम सिंह साकरा

कहा : देश की 140 करोड़ जनता को मोदी पर पूर्ण विश्वास..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 9 मई :
  भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं ढांड मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा ने कहा कि आज पूरा भारत देश अपनी सेना पर गर्व करता है और ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत की ओर आंख उठाकर देखने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कस्बे में ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईशम सिंह साकरा ने कहा कि मोदी सरकार का यह संकल्प है कि आतंकवाद का समूल नाश किया जाएगा। आज देश की जनता मोदी सरकार के साथ है और मोदी सरकार जनआशाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने साबित कर दिया है कि देश की आत्मा पर हमला करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार रैली में स्पष्ट रूप से कहा था कि पहलगाम के दोषियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। ढांड मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ईशम साकरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं और देश की 140 करोड़ जनता को उन पर पूर्ण विश्वास है। आज पूरा देश एकजुट होकर प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वह लगातार एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि अफवाह फैलाने वालों की बातों पर ध्यान न दें और सतर्क रहकर राष्ट्रहित में सहयोग करें। सरकार व प्रशासन द्वारा जारी जनहित में हिदायतों का पालन करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments