कोलकाता, 28 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरान वह एक गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे और अलीपुरद्वार जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘सबसे पहले वह (मोदी) सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर अलीपुरद्वार में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को प्रधानमंत्री पटना के लिए रवाना होंगे। हम सभी उन्हें सुनने के लिए उत्साहित हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह उनका पहला दौरा होगा। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री सरकारी समारोह के दौरान अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में शहर गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। सीजीडी परियोजना की लागत 1,010 करोड़ रुपये से ज़्यादा है और इसका लक्ष्य 2.5 लाख से ज़्यादा घरों तथा 100 से ज़्यादा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं उद्योगों को पीएनजी की आपूर्ति करना है। यह सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (एमडब्ल्यूपी) लक्ष्यों के अनुरूप स्थापित किए जाने वाले लगभग 19 सीएनजी स्टेशनों के ज़रिए वाहनों को सीएनजी भी प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को बंगाल का दौरा करेंगे; गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


