Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीप्रधानमंत्री मोदी सोमवार से गुजरात के दो दिन के दौरे पर

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार से गुजरात के दो दिन के दौरे पर

नई दिल्ली, 25 मई  । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से दो दिन तक गुजरात का दौरा

करेंगे तथा वहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी

एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी 26 और 27 मई को गुजरात के दौरे पर जायेंगे।

श्री मोदी इस दौरे में गुजरात के दाहोद और भुज में आयोजित कार्यक्रमों में राज्य में विकास की

77000 करोड रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी सुबह करीब 11:15 बजे दाहोद में एक लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र

राष्ट्र को समर्पित करेंगे और एक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसके बाद वह

दाहोद में करीब 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और

उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।

श्री मोदी कनेक्टिविटी बढ़ाने और विश्व स्तरीय यात्रा अवसंरचना के निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता के

अनुरूप दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। यह संयंत्र घरेलू

उद्देश्यों और निर्यात के लिए 9000 एचपी के इलेक्ट्रिक इंजनों का उत्पादन करेगा। वह संयंत्र से

निर्मित पहले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी

दिखाएंगे। ये लोकोमोटिव भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे। ये लोकोमोटिव

पुनर्योजी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होंगे और इन्हें ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए डिज़ाइन किया

जा रहा है जो पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देता है।

इन परियोजनाओं में रेल परियोजनाएं और गुजरात सरकार की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं। वे

वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड और दाहोद स्टेशनों के बीच

एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री आमान परिवर्तित कटोसन-कलोल खंड का भी

उद्घाटन करेंगे और इस पर एक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे।

श्री मोदी भुज जाएंगे और शाम करीब चार बजे भुज में 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत

वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें बिजली क्षेत्र की

परियोजनाओं में खावड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क में उत्पादित अक्षय ऊर्जा की निकासी के लिए ट्रांसमिशन

परियोजनाएं, ट्रांसमिशन नेटवर्क विस्तार, तापी में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट इकाई,

कांडला बंदरगाह की परियोजनाएं और गुजरात सरकार की कई सड़क, जल और सौर परियोजनाएं भी शामिल हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री 27 मई को गांधीनगर जाएंगे और सुबह लगभग 11 बजे गुजरात

शहरी विकास गाथा के 20 वर्ष पूरे होने के समारोह में भाग लेंगे तथा शहरी विकास वर्ष 2025 का

शुभारंभ करेंगे। श्री मोदी इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

गुजरात में शहरी विकास वर्ष 2005 तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख

पहल थी जिसका उद्देश्य नियोजित बुनियादी ढांचे, बेहतर प्रशासन और शहरी निवासियों के लिए

जीवन की बेहतर गुणवत्ता के माध्यम से गुजरात के शहरी परिदृश्य को बदलना था।

श्री मोदी शहरी विकास वर्ष 2005 के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गांधीनगर में शहरी विकास

वर्ष 2025, गुजरात की शहरी विकास योजना और राज्य स्वच्छ वायु कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। वह

शहरी विकास, स्वास्थ्य और जलापूर्ति से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

करेंगे एवं पीएमएवाई के तहत 22,000 से अधिक आवास इकाइयों को भी समर्पित करेंगे।

श्री मोदी स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत गुजरात में शहरी स्थानीय निकायों

को 3,300 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments