इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 17 अप्रैल : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ढांड स्थित आईटीआई में प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कैथल एसडीएम अजय सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एसडीएम अजय सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो प्रशिक्षण आपने सप्ताह में यहां से प्राप्त किया है, यह आपके उज्ज्वल भविष्य में अहम योगदान देगा। यह योजना कारीगरों को रोजगार देने व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गत 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर की थी। इस योजना का उद्देश्य देश के कारीगरों को प्रोत्साहन कर उन्हें रोजगार प्रदान करना है। हमारी सांस्कृतिक विरासत में शिल्पकारों और कारीगरों का एक महत्वपूर्ण योगदान है। इन लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत आवेदक को एक डिजिटल आईडी पीएम विश्वकर्मा डिजिटल सर्टिफिकेट और पीएम विश्वकर्मा आईडी कार्ड मिलेगा। इस योजना के तहत आवेदकों को व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग दी जाती है। सात दिन की बेसिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आवेदकों को प्रतिदिन 500 रुपये का ट्रेनिंग स्टाइफंड प्रदान किया जाएगा। यह राशि आधार से लिंक बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से जमा की जाएगी। इसके अलावा इच्छुक लोग 15 दिनों की एडवांस ट्रेनिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग की अवधि के दौरान मुफ्त में खाना और रहने की जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को तीन लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को कहा कि वे जीवन में नशे से दूर रहे। यदि आपके क्षेत्र में कोई भी किसी भी प्रकार का नशा करते हुए या बेचते हुए दिखाई दें तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें और एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा करें। इस दौरान जिला कार्यान्वयन समिति के सदस्य प्रवीण प्रजापति ने भी सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया। इस मौके पर जिला उद्योग विस्तार अधिकारी बलदेव आर्या ने सभी को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जगजीत सिंह, बलदेव आर्या के अलावा आईटीआई प्रिंसीपल व अन्य अधिकारीगण व आईटीआई स्टाफ मौजूद रहा।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कारीगरों को रोजगार देने व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में निभा रही अहम भूमिका : एसडीएम अजय सिंह
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


