Wednesday, December 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedप्रधानमंत्री शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे

 नई दिल्ली, 10 अप्रैल (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जाएंगे। वे वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे मध्य प्रदेश के ईसागढ़ में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी वाराणसी में सड़क संपर्क बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप इस क्षेत्र में विभिन्न सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री इसके अलावा वाराणसी रिंग रोड और सारनाथ के बीच एक सड़क पुल, भिखारीपुर और मंडुआडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर और वाराणसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एनएच -31 पर 980 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक राजमार्ग अंडरपास सड़क सुरंग की आधारशिला भी
रखने के साथ ही कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी वितरित करेंगे। मोदी तबला, पेंटिंग, ठंडाई, तिरंगा बर्फी सहित विभिन्न स्थानीय वस्तुओं और उत्पादों को भौगोलिक संकेत (जीआई) प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री बनास डेयरी से जुड़े उत्तर प्रदेश के दुग्ध आपूर्तिकर्ताओं को 105 करोड़ रुपये से अधिक का बोनस भी हस्तांतरित करेंगे।
पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद मध्य प्रदेश जाएंगे और लगभग 3:15 बजे अशोकनगर जिले में ईसागढ़ में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री इसके अलावा लगभग 4:15 बजे, आनंदपुर धाम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मोदी इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments