इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 16 अप्रैल : गत 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यमुनानगर आगमन पर कैथल जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रैली स्थल पर स्वागत किया। जिलाध्यक्षा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन करके बड़े ही गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि कैथल जिले के कार्यकर्ता रामपाल कश्यप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जूते पहनाए और कहा कि सामाजिक कार्य करते रहे। इससे हमारे प्रधानमंत्री मोदी का बड़पन पता चलता है। आज विश्व में भारत देश का डंका बज रहा है। उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे हरियाणा के किसानों की मेहनत हर भारतीय की थाली में नजर आती है। हमारा प्रयास है कि हरियाणा के किसानों का समर्थन बढ़े। हरियाणा की सरकार राज्य की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदती है। हरियाणा के लाखों किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ भी मिला है। करीब 9,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के क्लेम भी किसानों को दिए गए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6,500 करोड़ रुपए किसानों को दिए गए हैं। हरियाणा सरकार ने अंग्रेजों के जमाने का आबियाना कानून भी खत्म कर दिया है। अब किसानों को नहर के पानी पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा 130 करोड़ रुपए के आबियाना को भी राज्य सरकार ने माफ कर दिया है।
प्रधानमंत्री से मिलकर बड़े ही गर्व की अनुभूति हो रही है : ज्योति
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


