इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,13 मई। एडीसी एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी की शासकीय निकाय प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारणी सदस्य के गठन को लेकर 12 और 13 मई को नामांकन फार्म भरवाए गए। कुल मिलाकर 20 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें दो प्रधान पद, दो उप प्रधान पद, दो महासचिव व दो कैशियर के लिए और 12 कार्यकारणी सदस्य के लिए नामांकन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जाट हाई स्कूल सोसायटी शासकीय निकाय गठन के लिए एक जून 2025 को चुनाव प्रस्तावित है। मंगलवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन था और कुल 20 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। नामांकन पत्रों की जांच 14 व 15 मई को की जाएगी। 16 मई को नाम वापस लिए जा सकते हैं। 19 मई को चुनाव चिह्नो का आवंटन किया जाएगा व एक जून 2025 को प्रात: 8 बजे से 2 तक मतदान होगा व उसी दिन मतगणना करके चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो दो उम्मीदवारोंं ने भरे पर्चे
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

