कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने विश्व के सभी सरकारों से आग्रह किया कि गाजा में लगातार हो रही सैन्य कार्रवाई की कड़ी निंदा करें।
उन्होंने कहा कि गाजा में हर रोज निर्दोष बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, डॉक्टर, पत्रकारों की मौत हो रही है। यह इजरायल समेत दुनियाभर के नागरिकों की जिम्मेदारी है कि गाजा में हो रही सैन्य कार्रवाई की निंदा करें।प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आड़े हाथों लिया। बता दें कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सदनों को संबोधित किया था। संबोधन के बाद दोनों सदनों के सांसदों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई थी। वहीं, कुछ नेताओं ने इजरायली प्रधानमंत्री के भाषण को ऐतिहासिक बताया था प्रियंका गांधी ने अमेरिकी नेताओं के इस रवैये पर चिंता जाहिर की है।

