फरीदाबाद, 02 जून । टेलीग्राम टास्क के बहाने लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में
सोमवार को साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के
अनुसार साइबर थाना बल्लभगढ़ में तिगांव, निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप
लगाया कि जिसे छह अप्रैल को ठगों द्वारा एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। जहां उसे कुछ पैड
टास्क करने के लिए दिए गये। जिसके लिए उसने 15 हजार रुपए निवेश किए। जब उसने पैसे
निकालने चाहे तो ठगों द्वारा उससे पैसे निकालने के लिए और पैसों की मांग की गई। ठगों ने पैसे
निकालने के लिए विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से शिकायतकर्ता से कुल पांच लाख 28 हजार 167
रू ऐठ लिए। शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अंकुर निवासी नई बस्ती खरखडी, हरिद्वार व महिला
आरोपी वंदना निवासी शनिदेव मंदिर कॉलोनी, पीपली, कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में
सामने आया कि आरोपी अंकुर खाताधारक है, जिसके खाता में ठगी के 50 हजार रूपये आये थे।
आगामी पुछताछ में सामने आया कि अंकुर ने खाता अपनी मामी वंदना को दिया था, जो इस खाता
को खुद ऑपरेट करती थी। अधिक पूछताछ के लिए आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमाड़ पर लिया गया है।


