Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशफरीदाबाद विधानसभा के पार्षदों के साथ निगम कमिश्नर ने की बैठक

फरीदाबाद विधानसभा के पार्षदों के साथ निगम कमिश्नर ने की बैठक

पार्षदों की समस्याओं को सुनते हुए वार्ड में अन्य नए विकास कार्यों के लिए की गई चर्चा

फरीदाबाद, 02 जून । नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने सोमवार को फरीदाबाद

विधानसभा के पार्षदों के साथ निगम मुख्यालय में बैठक की। बैठक में निगम कमिश्नर धीरेंद्र

खडग़टा ने फरीदाबाद विधानसभा के पार्षदों के साथ बैठक में उनकी समस्याओं को सुना। समस्याओं

को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में आने वाली समस्याओं को वह

प्राथमिकता के साथ दूर करने का कार्य करेंगे। इस बैठक में आज वार्ड 14,वार्ड 31,वार्ड 32,वार्ड

33,वार्ड 35, वार्ड 36, वार्ड 37 ओर वार्ड 39 के पार्षदों के साथ वार्डों के विकास को लेकर चर्चा की

गई। निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने पार्षदों से उनके द्वारा भिजवाए गए विकास कार्यों की फाइलों

का स्टेटस जानते हुए अन्य विकास कार्यों के बारे में डिमांड मांगी है और जो डिमांड दी गई है उन्हें

भी सरकार की मंजूरी मिलने के बाद जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सभी

पार्षदों की डिमांडों को हरियाणा सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा उसके बाद जो कार्य

मंजूर होगें उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाएगा। बैठक में ओल्ड जॉन के जॉइंट कमिश्नर

राजेश कुमार के अलावा छोड़ इंजीनियर विवेक गिल, पार्षद मुकेश अग्रवाल,पार्षद सचिन शर्मा, पार्षद

नरेश नंबरदार, पार्षद नीलम बरेजा,पार्षद सफाली सिंगला,पार्षद कुलदीप साहनी,पार्षद ज्योति,पार्षद

विनोद भाटी,और निगम के अधिकारी मौजूद रहे। पार्षद सचिन शर्मा ने अपने वार्ड में सीवरेज लाइन

डलवाने और सेक्टर सहित वार्ड 35 के सभी पार्कों का सौंदर्करण जैसी मांग रखी, पार्षद नरेश नंबरदार

द्वारा अपने वार्ड के सलाम एरिया में विकास कार्य करवाने अतिक्रमण को हटाने के साथ साथ वार्ड

में नया पार्क बनवाने ओर नए ट्यूबल लगवाने जैसी मांग रखी। वार्ड 37 में पार्षद मुकेश अग्रवाल ने

ग्रीन बेल्ट का सौंदर्करण,सभी सेक्टर्स के अंदर सामुदायिक भवनों का सौंदर्करण करवाने जैसी मांग

रखी। उन्होंने अतिक्रमण के साथ-साथ खुले में बिकने वाले अवैध मीट पर पाबंदी लगवाने जैसी मांगे

रखी। पार्षद कुलदीप सिंह ने सेक्टर 17 एरिया में नए ट्यूबल लगवाने, बूस्टरों की सफाई और चार

दिवारी के साथ-साथ सेक्टर 15 ए पार्क में लाइब्रेरी और पार्क बनवाने जैसी कई मांगे रखी। वार्ड 32

में भी पार्षद विनोद भाटी द्वारा बेसलवा कॉलोनी में कम्युनिटी सेंटर बनवाने ,बाल्मिक चौपाल का

सौंदर्यकरण और साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के जैसी मांगे रखी। ऐसे ही अन्य पार्षदों

द्वारा भी अपनी लिखित मांगे बैठक में निगम कमिश्नर के समक्ष रखी। निगम कमिश्नर द्वारा सभी

पार्षदों की मांगों मंथन और सभी को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा उनकी मांगे जैसे जैसे मंजूर

होगी और उसके बाद इस दिशा में कार्य किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments