फरीदाबाद, 20 मई । फर्जी सीबीआई अधिकारी बन लाखों रुपए की ठगी मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित रिश्ते में सगे भाई है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार बताया कि सेक्टर-30 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके पास व्हाट्सएप पर कॉल आया और सामने से न्यूड महिला कॉल पर आई। इसके बाद फर्जी सीबीआई अधिकारी बन ठगों का कॉल आया कि जिस लडकी से उसकी बात व्हाट्सएप पर हुई थी उसने आत्महत्या का प्रयास किया है और शिकायतकर्ता का नाम शिकायत में लिखा है। ठगों ने शिकायतकर्ता को बताया कि लडक़ी मामले को निपटाने की एवज में 30 लाख रूपये मांग रही है। जिस पर शिकायतकर्ता ने इज्जत के डर से ठगों के पास अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 22 लाख 42 हजार रूपये भेजे। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।मामले में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर सेंट्रल की टीम ने आरोपी सफवान खान(25) व साबिर(35) निवासी फिरोजपुर झिरका नूंह को गिरफ्तार किया। आरोपी साबिर(35) से पूछताछ मे सामने आया कि वह इस गिरोह का मास्टरमाइंड है जो सुपरविजन के साथ-साथ ठगी के रुपयों के लिए बैंक खाते भी मैनेज करता था। आरोपी सफवान खान(25) एटीएम से पैसे निकालने का काम करता था। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। साबिर बीए पास है तथा बिल्डिंग मैटिरीयल का काम करता है वहीं सफवान बीए फाईनल ईयर की पढाई कर रहा है। मामले मे पहले आरोपी मुहम्मद कैफ, साहिल व शाहरुख को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों को आगामी पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
फर्जी सीबीआई अधिकारी बन लाखों की ठगी, मास्टरमाइंड सहित दो काबू
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

