हरियाणा प्रदेश़ / कैथल, 9 अप्रैल।डीसी प्रीति ने कहा कि फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर ग्राम, खंड व जिला स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमें अपने निर्धारित क्षेत्र में निरंतर पैनी नजर रखें। सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी फिल्ड में रहे और अलर्ट मोड पर कार्य करते हुए पराली जलाने की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाएं और आमजन को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जागरूक करें।डीसी प्रीति ने जारी किए गए आदेशों के तहत जिला स्तरीय टीम में अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके साथ जिला राजस्व अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, डीएसपी हैडर्क्वाटर, कृषि उपनिदेशक, आरओ /कार्यकारी अभियंता हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड शामिल हैं। खंड स्तरीय टीम में तहसीलदार/ नायब तहसीलदार, बीडीपीओ, संबंधित एसएचओ, कृषि विभाग के अधिकारी आदि शामिल हैं। ग्राम स्तर पर एडीओ, एएलएस, बीटीएम, एटीएम, कृषि सुपरवाईजर, पटवारी, ग्राम सचिव, सरपंच व नंबरदार आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन करना सभी के लिए हितकारी है। क्योंकि इससे पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा और साथ ही मिट्टी की उर्वरा शक्ति पर बढ़ेगी। पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस कार्य में पुलिस भी अपनी अहम भूमिका निभाए।
फसल अवशेष जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए टीमों का किया गठन–अवशेषों में आग न लगाएं किसान : डीसी प्रीति
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

