हांगकांग, 17 मई । एक बार फिर घातक वायरस कोविड-19 के मामले एशिया के कई
हिस्सों में एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर जैसे वित्तीय केंद्रों में संक्रमण में तेज
वृद्धि देखी गई है, जबकि चीन और थाईलैंड की स्वास्थ्य एजेंसियां भी वायरस के उभार से जूझ रही
हैं। पहले के अपेक्षाकृत स्थिरता वाले दौर के बावजूद वायरस की लहर ऐसे मौसम में देखी जा रही है
जब आमतौर पर सांस संबंधी वायरस कम हो जाते हैं।हॉन्गकॉन्ग के मशहूर गायक ईसन चान
कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण ताइवान में उनके संगीत कार्यक्रम को रद्द कर
दिया गया है। मनोरंजन जगत की जानी-मानी हस्ती के कोविड संक्रमण की चपेट में आने के कारण
भी लोगों का ध्यान इस तरफ गया है।सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3 मई को खत्म सप्ताह में
कोविड-19 के मामलों में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जिसमें संक्रमण कि अनुमानित मामले
बढ़कर 14,200 हो गए हैं। वायरस के कारण अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में भी लगभग
30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि अधिकारियों ने वायरस के प्रसार का कारण लोगों में कम होती
प्रतिरोधक क्षमता को बताया है। चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने भी बताया कि 4 मई तक
के पांच हफ्तों में अस्पतालों में कोविड जांच के पॉजिटिव रहने की दर दोगुनी से अधिक हो गई है।

