इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 16 अप्रैल : इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कला दिवस के उपलक्ष्य में कमर्शियल आर्ट विभाग द्वारा फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का विषय वन्य जीवन रहा। प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की कोमल एवं बीए प्रथम वर्ष की निकिता ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बीए तृतीय वर्ष की रवीना एवं वंदना को प्राप्त हुआ जबकि तृतीय स्थान पर बीए तृतीय वर्ष की भावना एवं मुस्कान रही। इसके अतिरिक्त, बीए प्रथम वर्ष की किरण एवं बीए द्वितीय वर्ष की रूबी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज की छात्राएं न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि सांस्कृतिक एवं कलात्मक गतिविधियों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने छात्राओं के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की। साथ ही सभी प्रथम द्वितीय तृतीय और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग, सायंकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर एवं कमर्शियल आर्ट विभाग से प्रो. अरुणा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
फेस पेंटिंग में कोमल एवं निकिता ने मारी बाजी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


