निपुण हरियाणा मिशन के तहत आयोजित हुई जिला संचालन समिति की बैठक..
बच्चों के शैक्षणिक स्तर को ओर बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें अध्यापक..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 8 मई। बच्चों के शैक्षणिक स्तर को ओर बेहतर करने तथा उन्हें पढ़ने लिखने में निपुण बनाने के लिए निपुण हरियाणा मिशन के तहत आज जिला संचालन समिति की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल कारवा ने की। इस बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल रहे।अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा ने सभी अधिकारियों को विद्यालयों की मॉनिटरिंग के दौरान शैक्षणिक आकलन के साथ-साथ मिड डे मील, कचरा प्रबंधन, स्वच्छता आदि विषयों पर गहन निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा दीक्षा पर्यवेक्षण की तर्ज पर सभी विद्यालयों के एक ही दिवस में निरीक्षण करके रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को अपनी पिछली कक्षाओं के कौशलों का ज्ञान होना आवश्यक है, इसके लिए बच्चों के ग्रुप बनाकर खेल-खेल में और आनंददायक तरीके से पढ़ाया जाए। जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर नरेश कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट के मार्गदर्शन में जिले में निपुण हरियाणा मिशन के तहत कई पहल की जा रही है। सभी सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया, जिसमें अगली कक्षा में जाने वाले बच्चों का स्वागत किया गया, शिक्षकों ने नामांकन अभियान चलाकर 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे किया गया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट ने शिक्षा दीक्षा पर्यवेक्षण पर प्रकाश डाला। बैठक में जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल ने भी सुझाव दिए और कहा कि हरियाणा ओलंपियाड के लिए जिला परिषद की ओर से मेधावी बच्चों को जरूरत अनुसार किताबें मुहैया करवाई जाएगी। इसके लिए जिला परिषद में प्रस्ताव लाया जाएगा।इस बैठक में डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र हुडा, निपुण हरियाणा मिशन से स्तुति, नगर परिषद से सचिव भानू शर्मा, संजय शर्मा, छत्रपाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


