नई दिल्ली : बड़ी खबर नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मंगलवार को औपचारिक रूप से आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। यह कार्रवाई एजेंसी द्वारा लंबे समय से चल रही जांच के तहत की गई है। अप्रैल के पहले सप्ताह में ईडी ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की करीब 661 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसके लिए दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में संबंधित रजिस्ट्री कार्यालयों को नोटिस जारी किए गए हैं।जिससे एजेंसी इन अचल संपत्तियों का भौतिक अधिग्रहण कर सके।ईडी ने अपनी जांच के दौरान सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई बार पूछताछ की है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान तर्कों की सुनवाई 25 अप्रैल के लिए निर्धारित की है। इस मामले में सुमन दुबे और अन्य के नाम भी शामिल हैं।


