Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशबढ़े हुए लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर दे विभाग : भाकियू

बढ़े हुए लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर दे विभाग : भाकियू

ढीली तारों की भी की जाए मरम्मत..

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 28 अप्रैल । भारतीय किसान मजदूर कमेरा वर्ग यूनियन के पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के एसडीओ अमनदीप से मुलाकात करके किसानों की समस्याओं के बारे में बातचीत की। प्रदेश अध्यक्ष महावीर चहल ने कहा कि अब किसान की जमीन खाली है। जिस भी किसान को बढ़े हुए लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर देना है या जो भी बिजली की तारें ढीली पड़ गई हैं उनका कार्य बिजली विभाग जल्द से जल्द पूरा करे ताकि धान के सीजन में किसानों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। युवा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मागो माजरी ने कहा कि लोड बढ़वाने वाले किसानों ने कागजी कार्रवाई पूरी कर लोड शुल्क विभाग में काफी समय से जमा करवा दिया है लेकिन अभी तक विभाग से ट्रांसफार्मर नहीं मिला है। हम मांग करते हैं कि जल्द किसानों को ट्रांसफार्मर दे क्योंकि धान रोपाई के समय किसान को पानी की आवश्यकता होती है और पुराने ट्रांसफार्मर का लोड के कारण फ्यूज उड़ जाता है जिसको लगाते समय कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इसलिए विभाग जल्द किसानों को ट्रांसफार्मर दे ताकि किसी भी तरह की परेशानी किसान को न हो। उधर बिजली विभाग के एसडीओ अमनदीप ने कहा कि वे जल्द ही किसानों की सभी समस्याओं का समाधान कर देंगे। उसकी पूरी टीम कार्य में लगी हुई है। इसके अतिरिक्त एसडीओ ने बताया सरकार ने लोड बढ़वाने 100 रुपए प्रति किलो वाट स्कीम को फिर से शुरू किया हुआ है। जिन किसानों ने लोड बढ़वाना है वो जल्द आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बलकार मलिक खुराना, कृष्ण मालखेड़ी, बिन्दर गिल, बिक्का चहल, लक्ष्य मौन आदि किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments