Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशबरटा गांव के सभी बच्चे पढ़ेंगे सरकारी स्कूल में

बरटा गांव के सभी बच्चे पढ़ेंगे सरकारी स्कूल में

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 28 अप्रैल :गांव बरटा की ग्राम पंचायत ने गांव के सभी बच्चों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरटा में दाखिला करवाने का संकल्प लिया है। पंचायत ने सरकारी शिक्षा को बढ़ावा देने और निजी स्कूलों पर निर्भरता कम करने की दिशा में ठोस प्रयास शुरू किए हैं। इस पहल की अगुवाई गांव की सरपंच अनीता रानी ने स्वयं अपने घर से की है। उन्होंने अपने इकलौते पुत्र का दाखिला पहले ही सरकारी विद्यालय में करवाकर एक मिसाल पेश की है। सरपंच ने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकती है, बस हमें अपने दृष्टिकोण को बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ने निश्चय किया है कि सरकारी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और हर संभव सहयोग विद्यालय को दिया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना कुमारी दुल, स्टाफ सदस्य कुलदीप, हिमांशु, रमन कुमार, सत्या, निधि, उमा, जगदीश, रामनिवास, मनोज कुमार टांक, धर्मजीत डीपीई, महेन्द्र पाल, जयवीर और सोनू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या मीना कुमारी दुल ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षक समुदाय पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments