मांग : केंद्र सरकार पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों का सफाया करें..
इंडिया गौरव ब्यूरो 24 कैथल अप्रैल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हिंसक घटना के विरोध में बर्फानी सेवा मंडल रजि. कैथल कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल के प्रधान सुरेंद्र गर्ग बिट्टू ने की। बैठक में पहलगाम में आंतकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सुरेंद्र गर्ग बिट्टू व सचिव सत्यनारायण गोयल ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर उनकी हत्या करने वाले आतंकवादियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए या उन्हें भी गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा जाए। इस तरह की घटनाएं देश की एकता और शांति पर हमला हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। समूचा देश एक है और केंद्र सरकार के साथ है। देश की आन-बान-शान व एकता, अखंड़ता के लिए हर देशवासी कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रधान सुरेंद्र गर्ग बिट्टू, सचिव सत्यनारायण गोयल, राजकुमार वर्मा उपप्रधान, राजीव सिंगला कोषाध्यक्ष, रमेश मित्तल, अनिल मित्तल, सोमप्रकाश, रितेश शर्मा, राज सैनी, महाबीर शर्मा, पवन सिंगला, सुंदर लाल वर्मा, रविप्रकाश गुप्ता, अशोक हुड्डा सहित काफी संख्या में मंडल के सदस्य मौजूद थे।


