पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हाल ही में हुए कई आतंकी हमलों में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिनमें 14 सैनिक भी शामिल हैं। इन घटनाओं ने बलूचिस्तान में दहशत और हिंसा का माहौल बना दिया है।आतंकियों ने सड़क पर बसों और कारों को रोककर लोगों पर गोलियां चलाईं। इस हमले में 23 लोगों की मौत हो गई।इस हमले में 35 गाड़ियां नष्ट हो गईं।कलात जिले में एक पुलिस चौकी और एक प्रमुख राजमार्ग पर भी हमला हुआ. जिसमें 5 पुलिसकर्मी और 5 नागरिकों की मौत हो गई।बोलन शहर में एक रेलवे पुल पर आतंकियों द्वारा किए गए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई।मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार.पिछले 24 घंटों में सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान में 12 विद्रोही लड़ाकों को मार गिराया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इन हिंसक घटनाओं को असहनीय बताया और बलूचिस्तान सरकार से अपील की कि बीएलए जैसे आतंकवादी समूहों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने भी हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने का वादा किया है।
बलूचिस्तान में हिंसा आतंकी हमलों में 70 से अधिक लोगों की मौत..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

