Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशबल्लभगढ़ बस स्टैंड से महिला लापता

बल्लभगढ़ बस स्टैंड से महिला लापता

बल्लभगढ़, 18 मई  । बल्लभगढ़ बस स्टैंड से करीब 23 दिन पहले रहस्यमय स्थिति में

लापता हुई 32 साल की एक महिला का कुछ पता नहीं चला है। वह ग्रेटर नोएडा से एक अन्य

महिला के साथ बल्लभगढ़ आई थी और उसे अपने मायके मोहना जाना था। परिजनों ने रविवार को

युवती का सुराग नहीं लगने पर रोष जताया। परिजनों का आरोप है कि युवती को एक व्यक्ति अपने

साथ ले गया है। शहर थाना पुलिस का दावा है कि आरोपी व लापता युवती की तलाश जारी है।

महिला के भाई ने बताया कि 26 अप्रैल को उसकी बहन अपनी ससुराल ग्रेटर नोएडा से एक अन्य

महिला के साथ गांव मोहना के लिए बल्लभगढ़ बस अडडा पर आई थी।

महिला अपने किसी साथी के साथ चली गई और उसकी बहन को बस स्टैंड के बाहर पडी कुर्सी पर

बैठी छोड़ गई। कुछ समय के बाद उसकी बहन को मजीद खां नामक व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर

अपने साथ ले गया। जिसकी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उनके पास है। उन्होंने पुलिस में भी शिकायत

की है। उनकी बहन का दिमाग कुछ कमजोर है और उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले

किया हुआ हैँ, लेकिन उनकी बहन को कुछ पता नहीं चला है। आरोप है कि पुलिस इस मामले में

कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इधर, एसीपी महेश श्योराण का कहना है कि पुलिस महिला को

तलाशने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रही है। जल्द ही आरोपी को भी काबू किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments