कैथल, 2 फरवरी: महानिदेशक आयुष हरियाणा पंचकुला के आदेशानुसार और जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. शकुन्तला दहिया के निर्देशन में बसन्त पंचमी के अवसर आयुष विभाग कैथल द्वारा डॉ. भीम राव अम्बेडकर लाईब्रेरी, क्योडक बस्ती कैथल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत लगाया गया है। इस अवसर पर प्रदर्शनी भी लगाई गई।डा. शकुन्तला दहिया ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न रोगों का आयुष विभाग के वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों तथा योग विशेषज्ञ, पंचकर्म विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क ईलाज किया गया। इस शिविर में अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर व्याख्यान भी दिए। उन्होंने कहा कि बसन्त ऋतु का पीला रंग हमारे मस्तिष्क को यकृत एवं उर्जा प्रदान करता है। ऋतु अनुसार पीले रंग के फलों में केला, आम, अमरूद, पपीता, बेर, श्री खंड जैसे फलों का सेवन लाभदायक होता हैं। ये मैटाबॉलिजम को बढ़ाता है, जिससे हमारे लीवर की पचाने की क्षमता बढ़ाती है।आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. राजेन्द्र कुमार ने मौसम अनुसार होने वाली बीमारियों व उनकी रोकथाम के बारे में बताया। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा रमेश कुमार ने औषधीय पौधों के प्रयोग के बारे में बताया। इसी प्रकार डा. अंजलि श्योकन्द द्वारा बसन्त ऋतु में स्वास्थ्यवर्धन उपायों के बारे में तथा घरेलू रसोई में उपलब्ध मसालों के औषधीय गुणों के बारे में बताया गया। कुसुम लता, सुशील कुमार, विनोद कुमार, कमला रानी, स्नेहा आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों द्वारा निशुल्क औषधिया वितरित की गई। हौम्योपैथिक चिकित्सक डा. ममता मैहला, डा. सुशील जागलान द्वारा हौम्योपैथी पद्धति के माध्यम से रोगियों का निरीक्षण किया गया तथा रोबिन हौम्योपैथिक फार्मासिस्टों द्वारा निशुल्क हौम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया गया। योगा टीम द्वारा योग का क्रियात्मक प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा पाला राम, विनोद कुमार द्वारा कैम्प में पूर्ण सहयोग किया गया।
बसन्त पंचमी के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा किया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 240 लोगों के स्वास्थ्य की जांच
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..



