नई दिल्ली, 30 अप्रैल । बाहरी-उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में नाबालिगों ने
बहन के प्रेमी को सरेराह चाकू से गोद डाला। वारदात के बाद तीनों नाबालिग मौके से भाग निकले।
राहगीरों ने गंभीर हालत में पीड़ित लविश (24) को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया
गया। उसके पेट, गर्दन, हाथ, सीने समेत शरीर के बाकी हिस्सों में 14 चाकू लगे हैं। अस्पताल में
उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। समयपुर बादली थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन
शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि लविश की एक युवती से दोस्ती थी।
लड़की के भाइयों को यह बात पसंद नहीं थी। उन्होंने पहले लविश को अपनी बहन से दूर रहने के
लिए कहा था। लेकिन इसके बाद भी लविश लड़की के लगातार संपर्क में थी। वारदात की एक
सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें आरोपी तीन लड़के उस पर चाकू से हमला
करते हुए और बाद में भागते हुए दिख रहे हैं। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी लड़कों की
तलाश में कई टीम का गठन कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त
निधिन वालसन ने बताया कि लविश परिवार के साथ राणा पार्क, लिबासपुर में रहता है। इसके
परिवार में पिता अनिल कुमार के अलावा मां, एक छोटा भाई व बहन है। पिता का एरिया मे पिज्जा
शॉप है। लविश बदरपुर में एक बिल्डिर के पास नौकरी करता है। 26 अप्रैल को लविश की बहन की
शादी हुई है। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे वह किसी काम से अपनी दुकान पर आया था। इस
बीच तीन नाबालिग लड़के उसकी दुकान में घुस गए। आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
चाकू मारते हुए आरोपी बीच सड़क पर पहुंच गए। कई चाकू मारकर आरोपी मौके से भाग गए।
राहगीरों ने लविश को अस्पताल में भर्ती कराया।


