इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 21मई । दुपहिया वाहन चोरो पर एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए चौकी महमुदपुर पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को काबू करके 6 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मलकाना पत्ती समाना पंजाब निवासी सुनील की शिकायत अनुसार 6 अप्रैल को वह माईसर मंदिर महमुदपुर में माथा टेकने के लिए अपनी बाइक पर आया था। जहां से अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक सहित एक अन्य व्यक्ति धरमिंद्र की बाइक चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच चौकी महमुदपुर प्रभारी एएसआई राजेश कुमार की अगुवाई में एचसी मंगल सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी समाना पंजाब निवासी साहिल प्रीत तथा शहजादपुर जिला पटियाला निवासी मंदीप सिंह को काबू कर लिया गया। व्यापक पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से उक्त मामले में चोरी की गई धरमिंद्र की बाइक सहित चोरीशुदा 5 अन्य बाइक बरामद की गई। जो एक बाइक चीका से व 4 बाइक पंजाब से चोरी होनी पाई गई है। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


