इंडिया गौरव ब्यूरो नोएडा, 23 मई । छपरौली गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर लौट रहे व्यक्ति
का मोबाइल फोन छीन लिया। बदमाशों ने पीड़ित को धक्का देकर नीचे गिराने का भी प्रयास किया।
एक्सप्रेसवे थाने में दी शिकायत में छपरौली गांव के गली नंबर एक में रहने वाले विनय कुमार ने
बताया कि वह बीते दिनों रात दस बजे के करीब लोटस जिंग सोसाइटी के सामने से पैदल ही अपने
कमरे की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और उनका
मोबाइल झपटकर ले गए। आरोपियों ने धक्का देकर उन्हें गिराने का भी प्रयास किया। उन्होंने कुछ
दिन पहले ही नया मोबाइल लिया था। वारदात के बाद वह अपने गृह जनपद मेरठ चले गए। वहां से
लौटने के बाद थाने में शिकायत दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की
फुटेज से बदमाशों की पहचान कर ली है।

