नोएडा, 04 मई । बाइक सवार बदमाश शहर में एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। अलग-
अलग थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दो लोगों के मोबाइल छीन लिए। बदमाशों ने पीड़ितों को धक्का देकर
नीचे गिराने का भी प्रयास किया। पीड़ितों ने मामले की शिकायत संबंधित थाने की पुलिस से की है।
एक्सप्रेसवे थाने में दी शिकायत में प्रयागराज के करछना निवासी सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि
वह शनिवार को सेक्टर-135 स्थित एक होटल में ठहरे थे। सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर सुनील
होटल से वाजिदपुर गांव स्थित अपने कमरे पर पैदल जा रहे थे। जैसे ही वह श्रीराम मिलेनियम
स्कूल के पास पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और उनका मोबाइल
छीनकर फरार हो गए। मोबाइल के कवर में सुनील ने 800 रुपये और निजी बैंक का एटीएम कार्ड
रखा था। बदमाशों ने सुनील को धक्का देकर नीचे गिराने का भी प्रयास किया। पुलिस ने अज्ञात
बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा फेज वन थाने में दी
शिकायत में दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी शिव शक्ति कुमार ने बताया कि दो मई को रात 12
बजे के करीब वह सेक्टर-1 से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार
बदमाश आया और उनका मोबाइल झपटकर फरार हो गया। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के
लोग घटनास्थल पर एकत्र हुए लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। पुलिस का दावा है कि बदमाशों
के बारे में अहम जानकारी मिल गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लूट के मोबाइल को बरामद
किया जाएगा।

