नई दिल्ली, 12 मई । सोनिया विहार इलाके में पंक्चर गैंग ने एक कार से बैग चोरी कर
लिया। पुलिस ने बताया कि 52 वर्षीय दिनेश गोयल शालीमार बाग इलाके में रहते हैं। उनका ट्रोनिका
सिटी, यूपी में प्रिंटिंग का काम है। वह 10 मई की शाम पत्नी के साथ कार से ऑफिस से घर लौट
रहे थे। सोनिया विहार के पास बाइक सवार दो युवकों ने उनकी कार के टायर की तरफ इशारा किया।
जिस पर पीड़ित कार को सड़क किनारे लगाकर टायर चेक करने लगे। तभी बाइक सवार कार की
पिछली सीट पर रखा बैग लेकर फरार हो गया। बैग में 50 हजार रुपये नकद व अन्य सामान था।

