इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 10 मई : कैथल बाइसाईकिल क्लब द्वारा आज सुबह भारतीय सेना की विजय व पराक्रम को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान क्लब के सदस्योंं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। यह यात्रा हरियाणा शहीद स्मारक से शुरू होकर नवग्रह चौक पहुंची। वहां भी शहरवासियोंं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हाथों में तिरंगा लहराते हुए क्लब के सदस्य अपनी बुलंद आवाज से हिन्दुस्तान के हौसलों और जज्बे को सलाम कह रहे थे। इसके बाद वे भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वापस शहीद स्मारक पहुंचे। इस अवसर पर टेक चंद घड़ी वाला, तिजेन्द्र भाटिया, रमेश कुमार, प्रयाग राज बालू, अजय लाटका, सतीश कुमार, जितेन्द्र बंसल, ओम प्रकाश सैन, सुनील कुमार, शीतल भारद्वाज, शमशेर सिंह, राज कुमार गर्ग आदि उपस्थित थे।
बाइसाईकिल क्लब ने सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


