Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशबाजार में युवक की हत्या करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट...

बाजार में युवक की हत्या करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा एक नाबालिग सहित एक अन्य आरोपी पकड़ा

इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 25 मई ।  बाजार में युवक पर हमला करके हत्या करने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद की अगुवाई में एएसआई तरसेम की टीम द्वारा करते हुए गांव बालु निवासी एक 17 वर्षीय किशोर को निरुद्ध करने के अतिरिक्त आरोपी बालु निवासी अमन को काबू कर लिया गया। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बीर भान ने बताया कि गांव चौशाला निवासी अमन की शिकायत अनुसार करीब वह एक साल पहले चौशाला निवासी उसके दोस्त कुलबीर, मोहित के साथ कलायत से बस में गांव जा रहे थे। तो बालु निवासी विक्की, अमन, मिढा, के साथ उनका झगड़ा हो गया। जिसके बाद वे हमसे रंजिश रखने लगे। 1 मई को वह अपने दोस्त कुलबीर के साथ कैथल बाजार से अपने गांव के लिए जा रहे थे। तभी रेलवे गेट कैथल के पास उनकी बाइक के सामने अमन, मिठा, विक्की निवासी बालु व साहिल, जयप्रकाश व कर्मजीत निवासी खरक अपने अन्य साथियों के साथ हाथों में चाकू व पंच लेकर आए। उनका रास्ता रोककर मारपीट करने लगे। वह डरकर साइड में भाग गया तथा उन्होंने कुलबीर पर चाकुओं से हमला कर दिया। उसको बाद में पता चला कि कुलबीर को शाह अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां से कुलबीर को रेफर कर दिया गया। कुलबीर को इलाज के लिए हिसार ले जाते समय रास्ते में कुलबीर की हमले में लगी चोटो कारण मौत हो गई। जिस बारे थाना शहर में हत्या संबंधी मामला दर्ज किया गया। डीएसपी ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा उक्त मामले में पहले ही 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। किशोर तथा आरोपी अमन भी वारदात को अंजाम देने में शामिल थे। आरोपी अमन रविवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत व नाबालिग को न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह भेज दिया गया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments