दादरी, 01 मई । कस्बे निवासी अधिवक्ता ने बाप-बेटे पर दो साल में रकम दोगुनी करने
का झांसा देकर पांच लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस
ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिवक्ता मनोज शर्मा ने
न्यायालय को बताया कि उनके पिता वरिष्ठ नागरिक हैं। उनके पिता से वर्ष 2017 में कस्बे में रहने
वाला गजेंद्र और उसका बेटा मिले। इन लोगों ने बताया कि वह एक स्कीम चलाते हैं, जिसमें 10
हजार रुपये से लेकर 50 हजार तक निवेश करने पर दो साल में रकम दोगुनी वापस की जाती है।
पिता-पुत्र के झांसे में आकर उनके पिता ने पांच लाख रुपये निवेश कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने
रकम वापस नहीं की। उनके पिता ने आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो उनके साथ घर में घुसकर
मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से
की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। पुलिस ने
अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का
कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

