Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीबारिश और जलभराव से दिल्ली-एनसीआर त्रस्त, गलियां बनीं झील, सड़कें तालाब

बारिश और जलभराव से दिल्ली-एनसीआर त्रस्त, गलियां बनीं झील, सड़कें तालाब

नई दिल्ली, 31 जुलाई । दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया
है। बीती रात करीब 10 बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला आधी रात के बाद तक जारी रहा।
आज सुबह से कहीं हल्की बारिश की फुहारें तो कहीं झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। नोएडा,

गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश
से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी तरफ सड़कें तालाब बन गई। जगह-जगह
जलभराव होने से लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। बारिश के चलते सड़कों पर वाहनों

की रफ्तार थम गई है। कई इलाकों में सड़कें तालाब तो गलियां और अंडरपास झीलों में तब्दील हो गए।
दिल्ली-एनसीआर में रात भर बारिश रुक-रुक कर होती रही। लगातार बारिश के कारण अधिकांश
सड़कों के किनारे पानी जमा हो गया है। इससे दिन निकलते ही सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो

गई। अलग-अलग इलाकों में वाहनों की कतार देखने को मिल रही है। राजधानी में कल शाम 5 बजे
जमकर बादल बरसे। इससे लोगों को उमस से राहत मिली। जगह-जगह लोग बारिश का आनंद लेते
भी नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शाम 5:30 बजे तक सफदरजंग मानक केंद्र में

15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस
कम 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस
कम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए भी बारिश
की संभावना जताई है। 5 अगस्त तक अधिकतम तापमान 33 से 35 के आसपास रहने का अनुमान है।

4 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार
राजधानी में फिर झमाझम बारिश वाला मौसम बन गया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और
एनसीआर के इलाकों में 4 अगस्त तक कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में

बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते दिल्ली में
अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस दौरान कुछ जगहों
पर वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं।

गाजियाबाद में झमाझम बारिश से कई जगह जलभराव, घरों में घुसा पानी
गाजियाबाद में देर रात हुई झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सड़कों पर लबालब पानी भर गया। कई कॉलोनियों व मोहल्लों में लोगों के घरों में भी पानी घुस
गया। आधी रात को हुए जलभराव से लोगों को परेशानी भी हुई। मुख्य मार्गों के अलावा नेहरू नगर,
अशोक नगर समेत विभिन्न इलाकों में देर रात कई जगह सड़कों पर घुटने तक पानी भरा हुआ था।

बहुमंजिला अपार्टमेंट के बेसमेंट में भी पानी घुस गया। लोगों के पार्किंग में खड़े वाहन पानी में डूब
गए। रात करीब 10 बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला आधी रात के बाद तक जारी था।
नोएडा की सोसाइटियों के बेसमेंट बने तालाब, दर्जनों गाड़ियां डूबी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसाइटी में रहने वाले लोगों की गाड़ियां पानी में डूब गई। देर रात हुई
बारिश ने बेसमेंट में खड़ी गाड़ियों को डुबो दिया। निवासियों का आरोप है कि उन्होंने लाखों रुपए
लगाकर फ्लैट लिया था समिति में हल्की सी बारिश में ही बेसमेंट में पानी भर गया पानी के

निकलने की कोई भी बिल्डर की ओर से व्यवस्था नहीं की गई है जिससे उन्हें हर बारिश में परेशानी
का सामना करना पड़ता है। श्री राधा स्काई गार्डन,महागुण माईवुड्स, गैलेक्सी रॉयल,अजनारा होम्स,
सुपरटेक इको विलेज सहित दर्जनों सोसाइटियों में पानी बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण लोगों को

अपनी गाड़ियों को निकालने में सुबह कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ऑफिस के लिए तैयार होकर निकले
लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। कई निवासियों की आदि गाड़ियां पानी में डूब गई जिससे
उनकी गाड़ियों को गद्दियां गीली हो गई। निवासियों ने बताया कि बिल्डर की ओर से उन्हें धोखा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments