इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 22 मई । जिला परिषद कैथल के प्रधान कर्मबीर कौल, उप-प्रधान सोनिया व वार्ड नंबर चार के पार्षद दिलबाग के द्वारा ग्राम पंचायत बालू रापड़िया, बालू बिढान व बडसीकरी खुर्द के सरकारी स्कूल में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी कलायत द्वारा बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम इंचार्ज प्रदीप कुमार ने खुले में शौच मुक्त, घर-घर से कचरा एकत्रित करने, प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। कलायत एसएचओ द्वारा बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों में होने वाली बीमारियों जैसे हैजा, चेचक, डेंगू व लू के बचाव के बारे में जागरूक किया। वहीं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी की गुणवत्ता की जांच की गई व पानी के उपयोग के बारे में बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी के राशन की गुणवता को जांचा गया। इसके साथ-साथ स्कूलों में डस्टबिन, सेनेटरी पैड, कैलेंडर व स्वच्छता पुस्तिका वितरित की गई।


