इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,14 मई : थाना ढांड क्षेत्र में एक बाल विवाह करवाने के मामले की जांच थाना ढांड एसएचओ एसआई संजय कुमार की अगुवाई में एएसआई सुरेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कल्याण नगर कालोनी ढांड निवासी अवलक यादव व जिला कुरुक्षेत्र थानेसर निवासी रामेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी कैथल सुनीता की शिकायत अनुसार थाना ढांड क्षेत्र में अवलक यादव ने अपनी 12 वर्षीय लड़की की शादी रामेश्वर के लड़के के साथ सम्पंन करवाई गई। जिस बारे थाना ढांड में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
बाल विवाह करवाने के मामले में थाना ढांड पुलिस द्वारा 2 आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

