उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया। करीब 4 बजे किसान एक्सप्रेस 13307 अचानक दो हिस्सों में बंट गई। इंजन 10 से ज्यादा बोगियों के साथ आगे निकल गया.जबकि बाकी के 5 से अधिक कोच पीछे छूट गए। इस हादसे का कारण कपलिंग टूटना बताया जा रहा है. जिसके कारण ट्रेन में अचानक झटके लगे और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।ट्रेन के आखिरी डिब्बे में मौजूद गार्ड ने जब झांककर देखा तो पाया कि इंजन और कुछ बोगियां लगभग 4 किलोमीटर आगे जा चुकी थीं। गार्ड की सूचना पर ट्रेन को रोका गया और हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी. जीआरपी. एसपी पूर्वी धर्म सिंह और पुलिस मौके पर पहुंच गई।ट्रेन झारखंड के धनबाद से पंजाब के फिरोजपुर जा रही थी और मुरादाबाद से निकलते ही स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। चकरामल गांव के पास S3 और S4 कोच के बीच की कपलिंग टूट गई रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
बिजनौर में आज सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


