Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedबिजली इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा 96.60 करोड़ का निवेश..

बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा 96.60 करोड़ का निवेश..

446 परियोजनाओं को मिलेगी गति- जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
नोएडा, 21 मई । नोएडा जोन के शहरी क्षेत्र में बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में पावर कॉरपोरेशन ने 96.60 करोड़ रुपये से अधिक के बजट को मंजूरी दी है। इस बजट को विद्युत निगम के मुख्यालय से स्वीकृति मिल चुकी है। इस राशि का उपयोग नए उपकेंद्रों के निर्माण, विद्युत लाइनों की स्थापना, खंभों की मरम्मत, और पुरानी लाइनों के नवीनीकरण सहित 446 विभिन्न परियोजनाओं पर किया जाएगा। इस योजना में नोएडा में बिजली आपूर्ति को और विश्वसनीय बनाने का लक्ष्य रखा गया है।अधीक्षण अभियंता विवेक पटेल ने बताया कि इस बजट के तहत नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली ढांचे को उन्नत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की बढ़ती आबादी और औद्योगिक गतिविधियों को देखते हुए बिजली की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बजट से न केवल नए उपकेंद्र स्थापित होंगे, बल्कि पुरानी और जर्जर लाइनों को भी दुरुस्त करेंगे, ताकि बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की रुकावट न आए। इस परियोजना के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली खंभों की स्थापना, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, और भूमिगत केबलिंग जैसे कार्य शामिल हैं। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को सुचारु करने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से न केवल बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या भी कम होगी। विवेक पटेल ने आगे बताया कि इन कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। हमारी कोशिश है कि सभी परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हों, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके। टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी और तेजी से पूरा करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
स्वीकृत कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाएं और आवंटित बजट :
– 33/11 केवी दो नए उपकेंद्राें के निर्माण -27.40 करोड़
-11/4 केवी लाइन का निर्माण व बाइफरेकेशन -11.05 करोड़
– 33/11 केवी उपकेंद्रों के सुदृढीकरण एवं प्रोटक्शन संबंधी कार्य -17.58 करोड़।
– 33 केवी लाइन के सुदृढीकरण का काम – 3.77 करोड़।
– एलटी लाइन के जर्जर तार बदलने व सुदृढीकरण के काम-7.15 करोड़।
– कुल 446 कामों के लिए स्वीकृत 96.60 करोड़ रुपये।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments