इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 23 अप्रैल : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के आह्वान पर जिला कैथल के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने बढ़ती महंगाई के विरोध में सचिवालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता नरेश रोहेड़ा ने की और संचालन मास्टर जयप्रकाश ने संभाला। जिला सचिव सतपाल आनंद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल व पेट्रोलियम पदार्थों के आज के भाव 2014 की तुलना में आधे हैं, फिर भी उनके रेट दोगुने कर दिए गए हैं, जो आम जनता के साथ खिलवाड़ है और उनकी बदहाली का कारण बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि रोजगार छीना जा रहा है, बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है, सरकारी विभाग निजी हाथों में सौंपे जा रहे हैं, और युवा नशे की गिरफ्त में हैं। बढ़ती महंगाई उनकी जिंदगी को और भी मुश्किल बना रही है, जबकि पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं। टोल प्लाजाओं के बढ़ाए गए शुल्क के संदर्भ में कामरेड जसबीर और सत्यवान ने कहा कि नए वाहन पर एकमुश्त वार्षिक टैक्स भरने के बावजूद टोल शुल्क लेना जनता की खुलेआम लूट है, जिसका कोई औचित्य नहीं है। कामरेड सुरेंद्र ने जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त की और सरकार की लचर नीतियों की निंदा की। धरने में विमल, अमृत लाल, नत्था सिंह, सुनीता, सुरेश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने महंगाई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
बिजली, पैट्रेाल, डीजल, रसोई गैस के बढ़े दाम वापिस ले सरकार : माकपा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


