Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedबिना तथ्य जाने व्यक्तिगत लड़ाई को समाजिक मुद्दा न बनाएं युवा :राकेश...

बिना तथ्य जाने व्यक्तिगत लड़ाई को समाजिक मुद्दा न बनाएं युवा :राकेश बहादुर

हरियाणा प्रदेश /  कैथल 15 अप्रैल । ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश बहादुर ने कहा कि आज देश में कुछ चुनिंदा दलित नेताओं ने अपनी ब्रांड वैल्यू अनावश्यक दादागिरी के बल पर बनाई है। वे लाइम लाइट में आने के लिए बेवजह गैर दलितों के खिलाफ कुछ भी जहर उगल देते हैं। परिणाम स्वरूप गैर-दलितों में मौजूद इन्ही की तरह के कुछ खुराफाती लोग, गांवों में कमजोर दलितों को अपना निशाना बना कर अपनी मौजूदगी का एहसास करवाते रहते हैं। यहां जारी प्रेस बयान में बहादुर ने कहा कि इनकी पार्टी के दलित कार्यकत्र्ता इन्हीं से प्रेरणा लेकर अपने व्यक्तिगत झगड़ों को भी सामाजिक मुद्दा बना कर, सामाजिक और राजनैतिक सुर्खियां बटोर लेते हैं। ऐसा करके वे समाज के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं। परिणाम स्वरूप कुछ गैर दलित शरारती लोग बाबा साहेब के स्टैच्यू पर हमला कर अपनी खीज मिटाते हैं। इसलिए हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना है। बहादुर ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के कारण, अधिकतर नुकसान गरीब और भोले-भाले दलितों को उठाना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग व्यक्तिगत कारणों से बेवजह दलित-गैर दलित का मुद्दा बना कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकते हैं। कुछ लोग ईष्र्या के चलते अन्य जातियों को टारगेट करते रहते हैं। बहादुर ने समाज के नौजवान साथियों से अपील की कि वे बिना तथ्यों की जानकारी के व्यक्ति गत लड़ाई को समाजिक मुद्दा न बनाएं। अगर लड़ाई पूरे दलितों के सम्मान की है तो फिर आपस के गिले शिकवे भूल कर हर अंबेडकरवादीयों को तन, मन और धन से वो लड़ाई लडऩी चाहिए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments