झारखंड के कई जिलों और बिहार के भागलपुर में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों ने गहरी नींद में सो रहे लोगों को झकझोर कर रख दिया। झटकों से डरे-सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। काफी देर तक लोग बाहर ही सुरक्षित स्थानों पर खड़े देखे गए। भूकंप की तीब्रता ज्यादा नहीं रही. जिससे कोई नुक्सान होने की खबर भी नहीं है।भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक. पाकुड़. दुमका. देवघर. साहिबगंज. रामपुर सहित आसपास के इलाकों में देर रात 12:40-12:41 के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाकुड़ रहा और उसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
बिहार के भागलपुर में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


