समस्तीपुर: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के बेतिया स्टेशन से आगामी 24 अगस्त को भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाएगा। आईआरसीटीसीके क्षेत्रीय संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि रेल मंत्रालय ने श्रद्वालुओं इस ट्रेन के माध्यम से श्रद्वालुओं को उज्जैन के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं महाकालेश्वरज्योतिर्लिंग.सोमनाथ के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग.द्वारका के द्वारकाधीश मंदिर एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग.शिरडी के साईं बाबा दर्शन और नासिक के प्रसिद्ध शनि शिंगनापुर मंदिर सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। 24 अगस्त को चलेगी और रक्सौल. सीतामढ़ी. दरभंगा. समस्तीपुर. मुजफ्फरपुर.हाजीपुर.पाटलिपुत्र.आरा. बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय समेत अन्य स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों के लिए रूकेगी। यह पूरी यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए स्लीपर क्लास में 20 हजार 899 और 3 एसी में 35 हजार 795 प्रति व्यक्ति किराया रखा गया है। इच्छुक पर्यटक आईआरसीटीसी के वेवसाइट www.irctctourism.com या मोबाइल नंबर 8595937731 एवं 8595937732 पर टिकट बुकिंग करा सकते है।
बिहार के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी 24 अगस्त को चलेगी भारत गौरव ट्रेन..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

