नई दिल्ली, 15 अप्रैल । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं और इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन की । मजबूती तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस तथा राजद नेताओं की बैठक हुई और दो दिन बाद फिर पटना में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रदेश के स्तर के नेताओं के साथ राजद नेताओं की बैठक होने की बात कही जा रही है जिसमें राजनीतिक माहौल तथा जीतने वाली सीटों के आकलन को लेकर चर्चा हो सकती है। श्री यादव ने सुबह पटना से दिल्ली पहुंचते ही सीधे श्री खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग का रुख किया। इस मौके पर श्री खरगे तथा श्री गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा तथा सांसद संजय यादव आदि नेता मौजूद थे। बैठक के बाद श्री खरगे ने कहा, “इस बार, बिहार में बदलाव निश्चित है। आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाक़ात कर, महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की। आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय तथा कल्याणकारी विकल्प देंगे। भाजपा और उसके अवसरवादी ठगबंधन से बिहार को मुक्ति मिलेगी। युवा, किसान, मज़दूर, महिलाएँ, समाज के पिछड़े, अति पिछड़े व अन्य सभी वर्ग के लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं।” बाद में श्री अल्लावरु ने कहा, “आज हमारी बैठक की शुरुआत थी और अब 17 अप्रैल को पटना में दूसरी बैठक होगी। उस बैठक में सारे दलों से मिलकर, एक आम सहमति बनाकर और मजबूतरणनीति के साथ हम आगे बढ़ेंगे।”
बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, खरगे-राहुल से मिले तेजस्वी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

