बिहार / भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनों दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जिसने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी। बिहार के समीर कुमार रंजन को प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 29 मई को पीएमओ के एक अधिकारी को वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने जो मोबाइल नंबर इस्तेमाल किया था, वह एक बुजुर्ग व्यक्ति मंटू चौधरी के नाम पर रजिस्टर्ड था। समीर रंजन ने यह सिम कार्ड फर्जी दस्तावेजों के जरिए हासिल किया था ताकि अपनी पहचान छिपा सके। इस धमकी के बाद एनआईए, आईबी और गृह मंत्रालय ने मिलकर जांच शुरू की। पता चला कि यह मैसेज बिहार के भागलपुर जिले से भेजा गया था। तेजी से कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के भीतर आरोपी समीर रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


