Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारबिहार : सीएम नीतीश कुमार ने पटना में निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति...

बिहार : सीएम नीतीश कुमार ने पटना में निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा

बिहार 02 जून । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर पर रुककर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण सिपारा पुल के ऊपर से होगा और यहां पर आकर मिलेगा। मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड में मीठापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास दोनों तरफ सर्विस रोड होगी।निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के बचे हुए कार्य को तेजी से पूर्ण करें। इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी, बाईपास में लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लिया।मुख्यमंत्री पुनपुन घाट पर भी गए और वहां किए गए सौंदर्यीकरण का भी जायजा लिया। वहां उपस्थित लोगों से मुख्यमंत्री ने उनका हालचाल जाना। इस दौरान लोगों ने सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण तथा पुनपुन घाट के सौंदर्यीकरण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनपुन घाट तक अब लोग आसानी से पहुंच सकेंगे और उन्हें धार्मिक अनुष्ठान में आसानी होगी। उनकी सारी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महुली में बिहटा-सरमेरा पथ तथा पटना-गया-डोभी पथ के क्रॉसिंग प्वाइंट अंडर पास के समीप रुककर निर्माणाधीन सर्विस रोड का निरीक्षण किया।इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस सर्विस पथ के निर्माण से बिहटा-सरमेरा पथ का पटना-गया-डोभी पथ से लिंक हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने पटना-गया पुराने पथ की स्थिति का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments