कैथल 25 सितम्बर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव के लिए तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। आगामी 5 अक्तूबर को मतदान होगा। एक ओर जहां चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वहीं मतदाताओं की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटर स्लिप का वितरण किया जा रहा है, ताकि मतदाता को मतदान के दिन किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा का आम चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा। इसको लेकर प्रशासन द्वारा सभी पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, ताकि चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पोलिंग पार्टियों को सहयोग करने के लिए सैक्टर सुपरवाईजर व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जोकि हर परिस्थिति पर नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता स्लिप बांटी जा रही है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा के चुनाव में अपने मताधिकार प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर बांटी जा रही वोटर स्लिप : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विवेक भारती
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

