Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशबी.पी.आर. स्कूल ढांड में जूनियर वर्ग की ओर से मातृ दिवस मनाया

बी.पी.आर. स्कूल ढांड में जूनियर वर्ग की ओर से मातृ दिवस मनाया

इंडिया गौरव ब्यूरो  ढांड, 13 मई।बी.पी.आर. पब्लिक स्कूल ढांड में आज जूनियर वर्ग की ओर से मातृ दिवस (मदर्स-डे) मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे के आसपास से लगभग 20 गांव से 150 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। मातृ दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में विभिन्न प्रकार के रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन में माताओं ने भी नृत्य करके एवं अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. हरीश पारीक ने माताओं को मातृ दिवस (मदर्स डे) की शुभकामनाएं देते हुए एक मां के द्वारा बच्चे के लालन-पालन एवं उसे एक सभ्य नागरिक बनाने में योगदान पर अपने विचार रखे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मां का स्थान भगवान से भी ऊपर होता है। वह हमें सिर्फ जन्म ही नहीं देतीं, बल्कि वह हमें संस्कार, प्रेम और आत्मविश्वास से भी भरती हैं। मां अपने बच्चों के लिए सब कुछ त्याग देती हैं और बच्चों की खुशी के लिए दिन-रात मेहनत करती हैं। ऐसे में मां के इसी त्याग, प्रेम और समर्पण को सम्मान देने के लिए हर साल मदर्स-डे मनाया जाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवींद्र चौधरी ने बच्चों की माताओं द्वारा दिए गए सुझावों को सुनकर उनकी सभी जिज्ञासाओं को शांत किया और महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा यह दिन उन सभी माताओं को समर्पित है, जिन्होंने हमें इस दुनिया में लाने, हमें सिखाते, पालने और एक अच्छा इंसान बनाने में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। विद्यालय के प्रशासक श्री एस.एन. शर्मा ने भी इस अवसर पर माताओं के योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली माता को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य जवाहरलाल शास्त्री एवं विशेष रूप से जूनियर वर्ग की कोऑर्डिनेटर बबीता अध्यापिका सुनीता मनीषा तमन्ना पूजा कौशिक कविता मंजू शर्मा पूजा अरोरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments