लखनऊ के आलमबाग स्थित रामनगर में एक बुजुर्ग मकान मालिक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. दोनों भाईयो ने मकान मालिक की हत्या के बाद शव को शारदा नहर में फेंक दिया था।11 अगस्त को वीरेंद्र नरूला 70 ने अपनी पत्नी अमला से कहा था कि वह किराया लेने जा रहे हैं. लेकिन वह वापस नहीं आए। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान किरायेदार सुखविंदर उर्फ विक्की और उसके भाई अजीत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने वीरेंद्र की हत्या कर शव को गोसाईंगंज में शारदा नहर में फेंक दिया. सुखविंदर प्रॉपर्टी डीलर है, जबकि उसका भाई अजीत सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करता है। पुलिस की जांच में पता चला कि सुखविंदर का परिवार पिछले 14 वर्षों से किराए पर रह रहा था, पिछले दो वर्षों से किराया नहीं दिया था।आरोपियों ने हत्या के बाद शव को लगभग 12 घंटे तक अपने घर में छुपा रखा और फिर उसे एक साजिश के तहत बाइक पर रखा। शव को पगड़ी बांधकर ऐसा दिखाया कि जैसे कोई बैठा हो। इसके बाद वे शव को 20 किलोमीटर दूर गोसाईंगंज ले गए और नहर में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बुजुर्ग मकान मालिक की हत्या . शव को शारदा नहर में फेंक दिया
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

