विधायक सतपाल जांबा को गांव सांच में पगड़ी पहनाकर ग्रामीणों ने किया सम्मानित..
इंडिया गौरव ब्यूरो पूंडरी, 12 मई। पूंडरी हलका विधायक सतपाल जांबा ने बुद्ध पूर्णिमा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुद्ध पूर्णिमा आज मनाई जा रही है, जो भगवान गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण के अवसर पर मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण पर्व है। हलका विधायक सतपाल जांबा बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्राम सांच में बालाजी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करने के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक सतपाल जांबा का भव्य स्वागत करते हुए सम्मान का प्रतिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। विधायक ने बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर समस्त मानवता के सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि आज गांव सांच में बालाजी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, इस तरह के आयोजनों से सामाजिक एकता, सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की प्रेरणा मिलती है। विधायक जांबा ने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण इसी दिन हुआ था। यह दिन आध्यात्मिक जागरूकता और मानवता की सेवा की प्रेरणा देने के लिए जाना जाता है। ध्यान, साधना, और करुणा के साथ भगवान बुद्ध की पूजा करने से मानसिक शांति मिलती है और जीवन की परेशानियों से उबरने में मदद मिलती है। इस अवसर पर जितेंद्र टाया जिला पार्षद, सुरेश कुमार सरपंच, संजीव कुमार पूर्व सरपंच रसीना, लाभ सिंह सरपंच ग्राम जाम्बा, विनोद मैहला, कृष्ण कुमार, कर्ण सिंह, बालकिशन भक्त बालाजी मंदिर सहित क्षेत्र के अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद थे।


