इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 22 मई । सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जिले के निम्न लिंगानुपात वाले गाँवों के लिए जाट कॉलेज के सभागार में जागरूकता एवं चेतना शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें इन गांव से संबंधित एएनएम, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर ने भाग लिया। शिविर के दौरान लिंगानुपात सुधार एवं बेटियों की शिक्षा पर बल दिया गया।शिविरों में डीएसपी सुशील प्रकाश ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। सभी क्षेत्रों में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। अगर लिंगानुपात कम होगा तो समाज में अपराध भी बढ़ेगा। हमें कन्या भ्रूण हत्या को लेकर समाज को जागरूक करना है। हमें बेटियों को बचाना है और पढ़ाना है। इसी प्रकार अंजू ने महिला उत्थान को लेकर प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। जिला नोडल अधिकारी पीएनडीटी डॉ. गौरव पूनिया ने सभी वक्ताओं का स्वागत और सभी प्रतिभागियों को लिंगानुपात में सुधार करने के लिए अपना शत-प्रतिशत देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के दुष्परिणामों और कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने एएनएम, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर से आह्वान किया कि अगर उन्हें भ्रूण जांच से संबंधित कोई जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लेकर आएं, ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किया गया जागरूकता एवं चेतना शिविर का आयोजन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


