इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल : गत रात्रि हुई मूसलाधार बारिश के कारण जहां सडक़ों पर सुबह जल भराव नजर आया वही इसका असर ईंट भट्टों पर भी पड़ा है । कच्ची ईंटें खराब होने के कारण भ_ा मालिकों ने ईंटों के दाम बढ़ा दिए हैं जिसके चलते स्वाभाविक है कि अब हर निर्माण कार्य पर इसका असर पड़ेगा। भ_ा मालिक अनिल खुरानिया ने कहा कि कि मई महीने में ही चार-पांच बार बारिश होने कारण भट्टे पर पड़ी सभी कच्ची ईंटें गल गई है और प्रोडक्शन का भारी नुकसान हुआ है। मई महीने में गर्मी के कारण अधिक से अधिक कच्ची इंट तैयार होती थी और अधिक पैदावार होती थी जिससे की चार-पांच महीने काम चलता था लेकिन इस बार बारिश होने के कारण सब उल्टा हुआ द्य इंटों के रेट में भी बढ़ोतरी हुई है जिसका सीधा असर निर्माण कार्यों पर पड़ेगा। सरकार को नुकसान की भरपाई करनी चाहिए ।इसी प्रकार कैथल भ_ा एसोसिएशन के महासचिव अमन गुप्ता ने कहा कि मई महीने में बेमौसमी बरसात के कारण भ_ा मालिकों का काफी नुकसान हुआ और ईंटों का रेट एकाएक 1000 बढ़ गया है और ईंट के दाम 7500 प्रति हजार के आसपास पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि भ_ा मालिकों की मांग है कि सरकारी रैटों को बढ़ाया जाए ताकि विकास कार्यों में कोई दिक्कत ना आए। सभी ईंट भट्टों पर केवल दो महीना का ही पक्की इंटों का स्टॉक शेष रह गया है। उन्होंने सरकार से मांग की की भ_ा मालिकों को मुआवजा दिया जाए ताकि वे लोग नुकसान से बच सके और उनका व्यापार चलता रहे ।
बेमौसमी बरसात का असर पड़ा भट्टों पर..रेटों में हुई बढ़ोतरी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..



